चिटफंड कम्पनी ने निवेशकों से ठगे दो करोड़

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते कई वर्षो तक अपना कार्यालय खोलकर चिटफंड कम्पनी खोलने के नाम पर निवेशकों में करोड़ों रूपये गबन कर लिए गये| निवेशकों व एजेंटों ने एसपी से भेट कर कार्यवाही की मांग की|
गुरुवार को तकरीबन दो दर्जन चिटफंड कंपनी के द्वारा ठगे गये एजेंट व निवेशक पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने मिले| उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर स्थित दुबे बिल्डिंग मटेरियल हॉउस के प्रथम तल पर कम्पनी ने अपना कार्यालय वर्ष 2009 में संचालित किया था| निवेशकों ने बताया कि कम्पनी किम फ्यूचर सर्विसेस ली० के नाम  थी जिसका प्रधान कार्यालय अमृतसर गुरुदास जी नगर पंजाब में था|
कम्पनी ने लगभग पांच करोड़ का कारोबार करा| कुछ निवेशकों के पैसे लौटाये भी| लेकिन दो करोड़ 50 लाख रूपये निवेशकों के कम्पनी ने अभी तक वापस नही किये| कम्पनी पर अन्य कई जनपदों में धोखाधड़ी के मुकदमे भी दर्ज है| निवेशकों ने एसपी से कार्यवाही की मांग की है| इस दौरान विजय बहादुर, धर्मेन्द्र कुमार, बेबी शबनम, महारानी देवी, दया तिवारी, सरिता देवी, महारानी देवी, सुनील गुप्ता आदि रहे|