शपथ ग्रहण से पहले अटल बिहारी वाजपेयी को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बापू को भी किया नमन

FARRUKHABAD NEWS

दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर है, भाजपा की पूरी कोशिश है कि शपथ ग्रहण समारोह पूरी तरह से भव्य हो, जिस तरह से मोदी सरकार ने प्रचंड बहुमत हासिल करते इतिहास रचा है, ठीक उसी तरह उनके शपथ ग्रहण समारोह को भी पूरी तरह से ऐतिहासिक बनाने की कोशिश बीजेपी की ओर से की जा रही है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6000 मेहमानों को न्योता भेजा गया है, बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे, इसके अलावा सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है।

सबसे पहले PM मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी, पीएम ने सुबह राजघाट पहुंचे और वहां पर बापू को नमन किया।

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव अटल समाधि स्थल पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे , यहां पर उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे।

शहीदों को भी पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि- वॉर मेमोरियल में शहीदों को भी पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, नेवी चीफ ऐडमिरल सुनील लांबा और वाइस चीफ ऑफ एयरफोर्स एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भी रहे मौजूद।