फर्रुखाबाद: मंडल रेलवे प्रबन्धक ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |गुरुवार को सीआरएस का ट्रायल होना है|जिसको लेकर अधिकारी एलर्ट पर है| जल्द कल्याणपुर से फर्रुखाबाद 178 किलोमीटर तक इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी |
फर्रुखाबाद से कानपुर विधुत रेल सेवा शुरू होनी है| सीआरएस (सेफ्टी आफ रेलवे कमिश्नर) का दौरा है| सीआरएस के आने के एक दिन पूर्व डीआरएम (मंडल रेल प्रबन्धक) दिनेश कुमार सिंह ने अपने अधिकारियों के साथ फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का दौरा किया|उन्होंने मुख्य द्वारा पर लगे पुराने स्वागत बोर्ड को दुरस्त करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही प्लेटफार्म, शौचालय, टिकट खिड़की आदि भी चेक की| उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
डीआरएम नें बताया कि कानपुर से फर्रुखाबाद के लिए आगामी दो महीने के भीतर विधुतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा|जिसके चलते जुलाई के अंत तक इलेक्ट्रिक रेल सेवा शुरू कर दी जायेगी| उन्होंने बताया कि मथुरा से कासगंज के बीच विधुतीकरण का कार्य पूर्ण होने के साथ ही सीआरएस का निरीक्षण भी हो चुका है|वहां इलेक्ट्रिक रेल सेवा शुरू कर दी जायेगी|
इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय एके सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सीएल शाह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक नीतू व फर्रुखाबाद स्टेशन अधीक्षक वाई के शाक्य आदि रहे|
Comments are closed.