फर्रुखाबाद: बीती देर रात तिलक समारोह से लौट रहे मजदूर की तेज रफ्तार दुग्ध मैजिक से भिडंत हो गयी|जिससे दोनों वाहन पलट गये| मैजिक चालक मौके से फरार हो गया| टैम्पों पलटने से टैम्पों में बैठे मजदूर की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन जख्मी हो गये| घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर निवासी 45 वर्षीय सर्वेश पुत्र पंचम लाल बीती रात गाँव के ही लालमन की पुत्री शिवांगी के तिलक समारोह में संकिसा गया था| जंहा से वह टैम्पों पर सबार होकर लौट रहा था| कोतवाली मोहम्मदाबाद के नीवकरोरी मन्दिर के निकट आ रही तेज रफ्तार दुग्ध मैजिक ने टैम्पों में टक्कर मार दी| जिससे उसमे बैठे सर्वेश के साथ ही साथ विशेष पुत्र बेंचेलाल निवासी मानिकपुर, वीर सिंह, बेंचेलाल पुत्र हेतराम, अभिलाष पुत्र वीर सिंह, विशाल पुत्र वीर सिंह व सुनील कुमार घायल हो गये| सभी घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया| जंहा चिकित्सकों ने सर्वेश कुमार को मृत घोषित कर दिया गया| घायलों को उपचार केलिए भर्ती किया गया|
वही सर्वेश की मौत की खबर सुनकर कोहराम मच गया|उसके परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे| सर्वेश मजदूरी करने का काम जयपुर में करता था| बीते एक महीने पूर्व ही वह अपनी पुत्री पूजा का विवाह करने गाँव आया था| विवाह करने के दस दिन बाद सर्वेश की पत्नी वापस जयपुर चली गयी थी|