‘आप’ प्रत्याशी को प्रचार सामग्री सहित थाने में बिठाया

Corruption FARRUKHABAD NEWS Politics Uncategorized राष्ट्रीय

AAPफर्रुखाबाद: कायमगंज क्षेत्र में प्रचार पर जाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को पुलिस ने पकड़ लिया| प्रत्याशी मुकुल त्रिपाठी व उनके कुछ समर्थकों को पुलिस ने बिना अनुमति प्रचार सामग्री ले जाते हुए पकड़कर थाने में पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अपने वाहन में प्रचार सामग्री लेकर कायमगंज कार्यालय जा रहे थे| कोतवाली के निकट पुलिस ने रोककर जाच की। वाहन में रखे बैनर, पोस्टर, हैड बिल, टोपियो आदि की अनुमति के बाबत पूछा। वाहनो की अनुमति पत्र न होने पर पुलिस प्रचार सामग्री को कोतवाली ले आयी। प्रत्याशी ने बताया कि गाड़ी की अनुमति के लिए आवेदन किया गया है। शुक्रवार को उनके कायमगंज कार्यालय का उदघाटन होना है। इसके लिए प्रचार सामग्री कार्यालय में पहुचाना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। पुलिस ने सारे बैनर पोस्टरों की गिनती कराकर उसे सील करने तथा आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीके यादव ने अधिकारियों से बातचीत के बाद बताया कि जिले में 29 मार्च से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। नामाकन के बाद ही उन्हे प्रत्याशी माना जायेगा। आचार संहिता उल्लंघन का मामला नहीं बनता है। जीडी में तस्करा डाल कर प्रचार सामग्री वापस कर दी गयी है।