फर्रुखाबाद:(कायमगंज) भाजपा के जनसम्पर्क कार्यालय में पुलिस ने जमकर बबाल किया| पुलिस पर भाजपा नेताओं के साथ जमकर मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप लगा है| आक्रोशित भाजपा नेताओं के साथ विधायक ने कोतवाली का घेराव कर हंगामा किया| जिससे पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की तलवार लटक सकती है|कोतवाली में हंगामे के दौरान प्रभारी निरीक्षक भूमिगत रहे|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नोनियमगंज में संघ के नगर शारीरिक प्रमुख अमन राठौर की दुकान है।यही भाजपा के कायमगंज विधानसभा से विधायक अमर सिंह खटिक का जनसम्पर्क कार्यालय भी है| बीती रात बालू भरे ट्रैक्टर ट्राली को लेकर जाम की स्थिति बन गयी| जिसके बाद अमन ने कार्यालय के बाहर जाम लगने की बात से मौके पर मौजूद होमगार्ड रघुवीर यादव से नोकझोंक हो गयी|होमगार्ड ने मामले की जानकारी कोतवाली में दी| जिससे बाद कोतवाली प्रभारी जसबंत सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे|
आरोप है कि उन्होंने भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय नोनियमगंज में पंहुचे| उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जमकर मारपीट की एवं कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी| मारपीट के दौरान उनका बिल्ला कार्यालय में ही गिर गया|अमन राठौर ने आरोप लगाया की प्रभारी निरीक्षक एवं उनके हमराह मुनवेंद्र यादव तथा रघुवीर यादव ने हम लोगों के साथ जमकर मारपीट की। गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा ।सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह खटिक एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुनील चक भी कोतवाली पहुंचे ।
सीओ अखिलेश राय भी सूचना मिलने पर कोतवाली पंहुचे| उनकी भाजपा नेताओं और विधायक के साथ जमकर नोकझोंक हुई|भाजपा नेताओं ने कहा की पुलिस किसी सपा नेता को ऊँगली तक नही लगाती| केबल भाजपा नेताओं को ही निशाना बनाया जाता है|घटना के सम्बन्ध में अमन राठौर ने पुलिस को प्रभारी निरीक्षक व उनके हमराह पर लाठी व राइफल की बटों से मारपीट का आरोप लगाया|
भाजपा विधायक अमर सिंह खटिक ने जेएनआई को बताया कि उनके कैम्प कार्यालय पर प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की| मामले में तहरीर दी गयी है| जाँच सीओ कायमगंज को दी गयी है| उन्हें पूरा विश्वास है कि दूध का दूध और पानी का पानी होगा| इंस्पेक्टर कायमगंज जसबंत सिंह से उनके सीयूजी नम्बर से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीब नही हुआ|