फर्रुखाबाद:(कायमगंज):ग्रामीणों ने गाँवो की विभिन्य समस्याओं को लेकर मतदान के दिन बहिष्कार कर दिया| ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नही हो जाता वह मतदान नही करेंगे|जिसके बाद एसडीएम ने समझाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए राजी किया |
विकास खंड के ग्राम इनायतनगर के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव का तालाब की सफाई वर्षो से नही करायी गयी| नालियों में गंदगी बजबजा रही है और उनके गाँव इ निकली हाईटेंशन लाइन को भी नही हटाया गया जिससे ग्रामीणों की जान को खतरा है| समस्याओं का समाधान ना होनें से आहत ग्रामीणों ने पूर्व घोषणा के तहत मतदान का बहिष्कार कर दिया| जिससे बूथ पर सन्नाटा पसरा है|
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के बहिष्कार की घोषणा दो दिन पूर्व की थी लेकिन कोई अधिकारी मिलने नही आया|मामले की सूचना पर आलाधिकारियों को दी गयी तकरीबन चार घंटे के बाद उप जिलाधिकारी अनिल कुमार इनायत नगर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया बुझाया तथा समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया । जिसके बाद ग्रामीण वोट डालने को तैयार हुए।