फर्रुखाबाद:लोकसभा चुनाव में केबल एक ही प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस लिया| जिसके बाद अब कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है|जिसके भविष्य का फैसला मतदाता 29 अप्रैल को करेंगे|
निर्वाचन आयोग के द्वारा 12 अप्रैल को नामांकन पत्रों के वापस होने की तिथि तय की गयी थी| जिसके बाद शुक्रवार को सुबह से ही प्रत्याशियों के खबरी नामांकन कक्ष की तरफ अपने कान लगाये रहे| पल-पल की खबर प्रत्याशी ले रहे थे| लेकिन केबल सांसद व भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के पुत्र अमित राजपूत ने ही अपना पर्चा वापस लिया|
वही अब भाजपा से मुकेश राजपूत,बसपा-सपा गठबंधन से मनोज अग्रवाल,कांग्रेस से सलमान खुर्शीद,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से उदयपाल सिंह,शिवसेना से लक्ष्मण सिंह,निर्दलीय प्रत्याशी व भाजपा प्रत्याशी के भतीजे राहुल राजपूत,निर्दलीय संजय कुमार,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विपिन मिश्रा,मजदूर दलित किसान महिला गरीब पार्टी (हिन्दुस्तानी) से श्रीकृष्ण अब मैदान में चुनावी महाभारत में बचे है| जिसके भविष्य का फैसला फर्रुखाबाद की जनता आगामी 29 अप्रैल को करेगी|