फर्रुखाबाद:इनका न कोई परिवार है, न कोई रिश्ता-नाता। सदियों से उपेक्षा का दंश झेलते आए हैं। इधर उपदेवता का विशेषण मिलने के बाद स्थिति बदली तो समाज में सम्मान मिलने लगा। इससे वह राष्ट्रहित में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए आ गए। इसी संकल्पना को साकार करने के लिए राष्ट्रहित में वोट डालने की अपील वह लोगों से करेंगे|
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया ने किन्नरों को बुलाकर उनके साथ बैठक की| उन्होंने सभी किन्नरों से कहा कि वह कम से कम दो बूथ गोद लें और उसमे रहने वाले लोगों को ढोलक बजाकर मतदान के लिए जागरूक करे|किन्नर मतदाताओं से कहा गया कि जनपद में उनके जितने भी समूह है उनके माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु शहर में मतदाताओं से वोट डालने के लिए जागरूक करें| इस दौरान रेखा,गुडिया,अंजली,अंसारी आदि किन्नर रहे|