फेसबुक पर वायरल वीडियों से आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाले गये वीडियो में फायरिंग कर रहे एक शातिर को 10 बन्दूकों व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है|पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि हिन्दू रक्षा सेवा संस्थान के अध्यक्ष पवन कुमार दुबे ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट किये गये तीन वीडियो की शिकायत की थी| जिसमे कुछ लोग तमंचे लहराकर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे| एसपी ने आरोपियों को दबोचने के लिए प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा के साथ स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित आदि को लगाया गया|
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 25 हजार के ईनामी राजीव यादव उर्फ़ लालू पुत्र ब्रजनंदन निवासी रविदास नगर रोहिला को गिरफ्तार किया| उसके पास से आधा दर्जन 315 तमंचे,डबल बैरक 315 बोर,4 तमंचे 12 बोर के साथ ही 10 कारतूस भी बरामद किये| आरोपी पर हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज है| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह आदि रहे|