फर्रुखाबाद:लोकसभा चुनाव में 2 अप्रैल से अधिसूचना जारी हो गयी| जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर चुनावी रंग भी छा गया| पुलिस फ़ोर्स की तैनाती के साथ ही साथ प्रत्याशियों की चहल कदमी भी शुरू हो गयी| अधिसूचना जारी होने के प्रथम दिन बीजेपी सांसद व प्रत्याशी मुकेश राजपूत व कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद सहित 14 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र खरीदे|
कलेक्ट्रेट परिसर में बने कार्यालय से पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने तीन सेट पर्चे के खरीदे| इसी दौरान श्रीकृष्ण ने मजदूर किसान पार्टी,नगर के तलैया फजल इमाम निवासी शांति स्वरूप ने निर्दलीय,ज्योता निवासी श्यामपाल सिंह ने भारतीय नागरिक पार्टी,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से विपिन कुमार मिश्रा निवासी भोपतपट्टी,वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से उमेश चन्द्र कश्यप,निर्दलीय वीरेंद्र कुमार आर्य निवासी हैवतपुर गढिया काशीराम कालोनी,गामा सिंह उर्फ़ कृष्णपाल सिंह निवासी गोरिया सवायजपुर हरदोई,सांसद मुकेश राजपूत ने दो सेट,सांसद के पुत्र अमित राजपूत ने एक सेट,सौदान सिंह पुत्र मंगूलाल निवासी नगला मोती मोहम्मदाबाद ने एक सेट निर्दलीय,कायमगंज के छपट्टी पटेल नगर कायमगंज निवासी निर्दोष कुमार पुत्र रामनिवास गंगवार भारतीय कृषक दल से पर्चा खरीदा| कुल मिलाकर 14 लोगों ने पर्चे खरीदे| जिसमे सलमान खुर्शीद के तीन व मुकेश व उनके पुत्र के मिलाकर तीन पर्चे खरीदे गये|