फर्रुखाबाद:(जहानगंज) लोक सभा चुनाव के लिए पिछड़ो में जोश का संचार करने आये कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने कहा कि आजादी के बाद से पिछड़े वर्ग के साथ धोखा होता रहा| लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद से पिछडो के दिन सुधर गये|
कस्बे के एक मैदान में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पंहुचे कारागार मंत्री ने कहा कि 1947 में देश आजादी के बाद सरदार पटेल को पीएम बनाये जाने की बात हुई लेकिन जबाहर लाल नेहरु को पीएम की कुर्सी मिली| इसके बाद लगातार कांग्रेस के शासन में पिछडो का विकास नही हो सका|
सपा व बसपा सरकार में पिछड़े विकास के लिए मुंह ताकते रहे| लेकिन बीजेपी ने पिछडो के सम्मान का पूरा ध्यान रखा| उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी के नाम पर चुनाव जीता गया था| इस बार लोकसभा उनके द्वारा कराये गये विकास के नाम पर फतेह की जायेगी| इस दौरान सांसद व बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत,विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर,डॉ0 रजनी सरीन,कुलदीप गंगवार आदि रहे|