फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के दर्जनों कर्मिचारियों पर कार्यवाही के खिलाफ सीएमएस के कार्यालय म जाकर उन्हें घेरा गया| जिसके बाद सीएमएस फ़िलहाल बैकफुट पर आ गये है|सोमबार को लगभग 11 बजे डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नेताओं ने सीएमएस डॉ0 एसपी सिंह का घेराव किया| दरअसल सीएमएस ने एक पटल पर एक महीने तक डियूटी करने की जगह फार्मासिस्ट को तीन महीने तक रखने का आदेश जारी किया|जिससे फार्मासिस्ट भडक गये| उन्होंने एक पटल पर तीन महीने तक डियूटी देनें पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| जिसके बाद सीएमएस ने फ़िलहाल आदेश को विराम लगा दिया है|
इसके साथ ही साथ सीएमएस ने लोहिया अस्पताल में डियूटी के दौरान अनुपस्थिति रहे तकरीबन लगभग चार दर्जन कक्ष सेवक,नर्स व कुछ चिकित्सको का एक सप्ताह का वेतन रोकने की कार्यवाही की| इसको लेकर भी जबरदस्त आक्रोश दिखा| लेकिन कर्मचारी नेताओं के दबाब में फ़िलहाल सीएमएस बैकफुट पर आ गये|इस दौरान चक्र सिंह यादव,सुधाकांत मिश्रा,आशीष शुक्ला,अरविन्द,अरुण कटियार आदि रहे|
सीएमएस डॉ0 एसपी सिंह ने जेएनआई को बताया की फ़िलहाल वेतन रोंकने से पूर्व सभी से जबाब-तलब किया जायेगा| इसके बाद अग्रिम कार्यवाही होगी| वही फार्मासिस्ट की डियूटी भी पूर्व की तरह लगेगी|