फर्रुखाबाद:कांग्रेस सरकार में विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद के “टाइगर जिंदा है” के वयान पर बीजेपी ने भी तीखा हमला बोला है| बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि टाइगर आम जनता के बीच नही रहता|उसकी जगह या तो जंगल में है या पिजड़े में| कांग्रेस का टाइगर कहा रहना चाहता है यह तय करे|
नगर के सातनपुर मंडी स्थित अपनी गोदाम पर पत्रकारों से बात करने के दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि पिछली बार 272 प्लस का भाजपा का लक्ष्य था इस बार 400 प्लस का लक्ष्य है|हम मोदी के नेतृत्व में चौकीदार बनाकर देश की रक्षा कर रहे है|उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चोर का काम कर रही है|
उन्होंने बीते एक दिन पूर्व पूर्व विदेश मंत्री व पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद के “टाइगर जिन्दा है” के वयान पर तीखा हमला किया है|सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि बीते 2009 के चुनाव में सलमान खुर्शीद ने कहा था कि “मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दो फिर मेरी चाल देख ले”| उनके चुनाव जितने के बाद पांच साल उनकी जनता ने जिले में कराये गये विकास की चाल भी देख ली|
सांसद ने कहा कि अब वह विकास की बात करने पर कह रहे है कि चिंता मत करो “टाइगर अभी जिन्दा है”| अब टाइगर आम जनता के बीच नही रह सकता| उसका स्वभाव ही आक्रामक होता है| टाइगर की जगह जंगल या पिजरे में होती है| यह जनता तय करेगी की उन्हें पिंजरे में जाना है कि जंगल में|
इस दौरान शैलेन्द्र सिंह राठौर,दिलीप भारद्वाज,संजीब गुप्ता आदि रहे|