डेंगू से बचाव के लिये जल भराव को रोंके

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू से बचाव की समीक्षा की| जिसमे उन्होंने निगरानी समिति जनसामान्य को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये|
डीएम नें विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को फुल कपड़े पहनने की की सलाह दी। इसके साथ ही विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर फर्स्ट एड बॉक्स अपडेट रखें उसमें बुखार उल्टी की दवा एवं ओआरएस घोल रखनें के निर्देश भी दिये| ग्रामों में सभी निगरानी समितियों को अलर्ट किया गया| निगरानी समिति जनसामान्य को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य करें। जनसामान्य को जागरूक किया जाये कि घर एवं घर के आस-पास कहीं भी गंदा ठहरा हुआ पानी एकत्रित ना होने दें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अभियान के रूप में साफ-सफाई एंटी लारवा का छिड़काव एवं फागिंग कराने के निर्देश दिये। क्षेत्र में बुखार की सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए। सीएमओ अमरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि सभी सरकारी चिकित्सालय में 5 बेड व मच्छरदानी के आरक्षित कर दिए गए हैं और 5 बेड रिजर्व करा दिए गए है। विभाग द्वारा कैंप लगाकर अवर्नेस कार्यक्रम कराए जा रहे हैं । नगरपालिका फर्रुखाबाद में बुखार होने पर छिड़काव कराने हेतु टोल फ्री नंबर 1533 पर कॉल करें। नगरपालिका फर्रुखाबाद द्वारा संपर्क करने के 1 घंटे में एंटी लारवा का छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाएगा|