फर्रुखाबाद:लोक सभा चुनाव के उडनदस्ते में लगे दरोगा को लापरवाही कर कार्य में सहयोग ना करने का दोषी पाया गया| जिसके बाद डीएम के आदेश पर दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया|
उडनदस्ता प्रभारी डॉ० देवेन्द्र कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी से कहा कि वह रोडबेज बस अड्डे पर बसों में चेकिंग अभियान चला रहे थे | तभी जरदोजी के माल सहित दो को युवकों को टीम ने पकड़ लिया| प्रभारी का कहना है कि उन्होंने दो युवकों को सचल दल के साथ डियूटी में लगे दरोगा को दोनों युवक सुपुर्द कर दिए|
दरोगा ने कार्य में लापरवाही करते हुए दोनों युवकों को छोड़ दिया| जिसके बाद दोनों युवक फरार हो गये|सेल टेक्स के कमिश्नर विनय त्रिपाठी ने जाँच के बाद लगभग 60 हजार का टेक्स चोरी पकड़ी| उडनदस्ता प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी मोनिका रानी से शिकायत की| डीएम ने एसपी को निर्देश दिये| जिसके बाद एसपी ने बीती देर रात दरोगा विनीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उसे पुलिस लाइन सम्बद्ध किया है|