फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) गंगा के कटान से लगातार कट से आखिर लोधी बाहुल्य गाँव का धैर्य जबाब दे गया| ग्रामीणों ने पहले सांसद,विधायक का पुतला जलाया और गंगा में खड़े होकर मतदान ना करनें की शपथ खायी|
सर्वोदय मंडल के पूर्व महामंत्री लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के गाँव हरिसिंहपुर कायस्त के ग्रामीणों ने गाँव के निकट गंगा के तट पर प्रदर्शन किया|पहले सांसद मुकेश राजपूत व विधायक सुशील शाक्य के पुतले को आग के हबाले किया|उसके बाद नारा लगाया कि सांसद,विधायक बेईमान नही करेंगे हम मतदान|
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गंगा के कटान से परेशान ग्रामीणों ने लोकतान्त्रिक तरीके से शासन-प्रशासन को कटान से अवगत कराया था| लेकिन उसके बाद भी कटान पर कोई कार्यवाही नही हुई| इसके साथ को गाँव को मिलने वाली सड़क,शौचालय,गैस आदि कागजो में ही मिल गयी|ग्रामीणों ने बताया की गंगा के कटान से गेंहू,सरसों,गन्ने की फसलें पानी में समा गयी|
ग्रामीणों ने कहा कि गाँव लोधी बाहुल्य है| इसके बाद भी सांसद कभी किसानों के साथ मुसीबत में खड़े नही हुए| विधायक ने भी कोई ध्यान नही दिया| उन्होंने मतदान ना करने की शपथ गंगा में खड़े होकर खाई|