फर्रुखाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत नमो एप के माध्यम से समस्त बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया।इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव में फतेह हासिल करने का मन्त्र दिया|
फतेहगढ़ में लोको रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे क्षेत्रीय मंत्री अविनाश सिंह चौहान ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के समस्त बूथ कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत नमो एप के माध्यम से संवाद स्थापित करके लोकसभा 2019 के चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया। लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक बनवारीलाल दोहरे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता होने से उसमे ऊर्जा का संचार किया है|
भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने के साथ-साथ देश के सबसे बड़े कार्यकर्ताओं के समूह वाली पार्टी है|पीएम नरेंद्र मोदी ने सीधा संवाद कर के कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है|मोदी ने आतंकवाद के विरुद्ध ठोस रणनीति अपनाकर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया है| प्रत्येक कार्यकर्ताओं को मोदी के जीत के मंत्र को धारण करके चुनाव में बूथ जीतने की तैयारी में जुट जाना चाहिए। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने विचार व्यक्त किए।
भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक, ममता सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी,फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान, दीपक कटियार, भास्कर दत्त द्विवेदी, डॉ प्रभात अवस्थी,रामवीर शुक्ला, पीयूष त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, नरेंद्र राठौर, अनुराग दुबे आदि रहे|
वही रामपुर डफरपुर स्थित कौशल विकास केंद्र में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के नेतृत्व में बूथ कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना।