फर्रुखाबाद: ठेका ना होने के बाद भी अबैध रूप से बुग्गी से बालू खनन होने पर जिला प्रशासन लगाम नही लगा पा रहा जिससे सैकड़ो बुग्गी बालू गंगा की गोद से अबैध रूप से खोदकर राजस्व को लाखों की चपत लगायी जा रही है|
दरअसल यह बात तब सामने आयी जब प्रो० आरसी कम्पनी के सुबोध शुक्ला ने जिलाधिकारी को शिकायत कर कहा है कि ग्राम भाऊपुर चौरासी तहसील अमृतपुर में ई-टेंडरिंग द्वारा बालू का ठेका प्राप्त किया था| जिसमे लगभग 72 हजार घन मीटर बालू एक वर्ष में बेचनी है| लेकिन आठ महीने में मात्र 18 हजार धन मीटर बालू बेच पायी है| जिसका कारण अबैध खनन है|सुबोध का कहना है कि लगभग चार महीने में 54 हजार घन मीटर बालू की बिक्री करनी है|
सुबोध का आरोप है कि फतेहगढ़-फर्रुखाबाद में सुबह-सुबह सैकड़ो की संख्या में अवैध बालू भरी बुग्गी पूर्ति कर रही है|ठेकेदार का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही हो रही|