फर्रुखाबाद: गुरुवार को विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी परिषद् उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला विज्ञान क्लब जनपद फर्रुखाबाद द्वारा नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में नौनिहालों ने हिस्सा लिया|सी पी इंटरनेशनल स्कूल में प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राम सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सी पी इंटरनेशनल स्कूल की उपनिदेशिका अंजू राजे ने सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन करके किया|
प्रदर्शनी के अबसर पर डॉ0 सतेन्द्र कुमार महा विद्यालय निनौआ,सुनील कुमार प्रतिनिधि प्राचार्य आई टी आई फर्रुखाबाद,विनीता अवस्थी जिला विज्ञान क्लब कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, सहसमन्वक विज्ञानद्ध ब्लॉक बढ्पुर डॉ0 पुनीत पांडेय चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर एवं दीपिका राजपूत प्रधानाचार्य राजकीय बालिका विद्यालय राजेपुर ने छात्रों द्वारा बनाये गए वैज्ञानिक यंत्रों एवं प्रोजेक्टों के मूल्याकन किया| प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 के छात्रों ने भाग लिया|
प्रधानाचार्य के के श्रीवास्तव, निर्देशिका डॉ0 मिथलेश अग्रवाल, श्रवण कुमार मिश्र,शिवम् चतुर्वेदी,नवीन शाक्य,अलोक शाक्य,नीता दीक्षित,दयानन्द शर्मा,सुरजीत कुमार,अतुल श्रीवास्तव आदि रहे|