पुलवामा शहीदों के परिजनों को सेन्ट्रल जेल के बंदी भेज रहे 1 लाख 25 हजार

FARRUKHABAD NEWS JAIL जिला प्रशासन
सेन्ट्रल जेल में बैठे बंदियों के फाइल फोटो

फर्रुखाबाद:केन्द्रीय कारागार में बंद बंदियों ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को एक लाख 25 हजार रूपये देनें तैयारी कर ली है| पता चला है कि इसकी प्रक्रिया भी शूरू कर डी गयी है|अपने देश के लिए जीने-मरने का जूनून केबल सलाखों के बाहर खुली हवा में सांस ले रहे लोगों में ही नही है| विभिन्य संगीन घटनाओं के आरोप में सजा काट रहे बंदियों में भी शहीदों के प्रति दुःख और पाक के खिलाफ आक्रोश है| जिसके चलते जेल के तकरीबन एक सैकड़ा बंदियों ने भी शहीदों के प्रति कुछ करने की इच्छा जाहिर की| जेल में बंद बंदियों ने अपने परिश्रमिक की जमा धनराशि शहीदों के परिवारों को देनें का फैसला किया है|इसके लिए तकरीबन एक सैकड़ा बंदियों ने मिलकर जेल अधिक्षक को इससे अवगत कराया है|अभी तक परिश्रमिक देनें वाले बंदियों की कुल धनराशि लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये हो रही है| जिन्हें शहीद के परिवारों के लिए भेजा जायेगा|जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी ने जेएनआई को बताया कि बंदियों की मंशा के चलते उनकी धनराशि शहीदों के परिवारों को देनें की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है| जल्द धनराशि भेजी जायेगी|