फर्रुखाबाद:जनपद आये आगरा विश्व विधालय के इतिहास एवं पुरातत्व पर्यटन एंव होटल मैनेजमेन्ट के विषेशज्ञ व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री डॉ० लवकुश मिश्र ने साफ कहा कि आज हम सभी को साँस्कृतिक धरोहरों को सहेजने की जरूरत है और अभियान चलाकर नौनिहालों को को इतिहास से परिचय कराने की जरूरत है|
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेकपुर स्थित आवास पर आये डॉ० लवकुश मिश्र ने कहा कि आज हम अपनी साँस्कृतिक धरोहरों की अनदेखी कर रहे है| यह भविष्य को गर्त में ले जाने वाली बात है| आज हम सभी को अपनी साँस्कृतिक धरोहरों को सहेजने की जरूरत है| इस तरफ हम सभी को रूचि रखनी चाहिए| उन्होंने कहा कि हम सभी को साँस्कृतिक धरोहरों को सहेजने की जरूरत है| साथ ही इतिहास से भी अभियान चलाकर नौनिहालों को परिचित कराने की जरूरत है| इस दौरान अनुपम चतुर्वेदी,हुकुम सिंह,दयाशंकर सिंह,ओमप्रकाश शर्मा आदि रहे|
इसके साथ ही साथ पांचालघाट पर आयोजित पांचाल सम्मेलन में भी उन्होंने हिस्सा लिया| इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी योगीराज जयदेवानन्द सरस्वती ने ज्ञान का दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इस दौरान भी श्री मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किये| इस अवसर पर डा0 रामकृश्ण राजपूत,भूपेन्द्र सिंह,अनिल सिंह,महेश सिंह उपकारी,कैलाश चन्द्र कटियार,राममुरारी शुक्ला,आदि मौजूद रहे। संचालन ब्रजकिशोर सिंह ने किया।