फर्रुखाबाद(मोहम्मदाबाद)पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए| इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा परखी|
एसपी ने कोतवाली में पंहुच समाधान दिवस में आयी शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए| उनके सामने कुल आठ प्रार्थना पत्र आये| सभी भूमि विवाद से सम्बन्धित थे| उन्होंने लेखपालों को सम्बन्धित शिकायत का पुलिस के सहयोग से निस्तारण कराने के निर्देश दिये| तकरीबन आधा घंटे तक समाधान दिवस में रुकने के बाद एसपी हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए निकल गये|
उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण के दौरान मेजर शिवदयाल सिंह इंटर कालेज मोहम्मदाबाद परीक्षा केंद्र का दौरा का दौरा किया| उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का भी अबलोकन कर दिशा निर्देश कर दिये| उन्होंने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये| प्रभारी निरीक्षक डीबी तिवारी आदि रहे|
शहर कोतवाली में नये रिक्रूटो दी टिप्स
शहर कोतवाली के समाधान दिवस मे पंहुचे एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी इसके बाद उन्होंने कोतवाली में तैनात किये गये नये रिक्रूटो को बुलाकर उन्हें डियूटी के टिप्स भी दिए|
एसपी ने जेएनआई को बताया कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया है| केन्द्रों पर सीसी टीवी लगाये जानें पर पूरा जोर दिया जा रहा है| वही समाधान दिवस में भी आयी शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश भी दिये गये है|