पुत्र की नौकरी ना लगने से आहत किसान ने लगायी फांसी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)बेटे की नौकरी पुलिस में ना लगने से दुखी किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला वाले निवासी 55 वर्षीय रघुनन्दन पुत्र लेखराज ने पुलिस में अपने पुत्र अमित की नौकरी के लिए चार लाख रूपये खेती बेंचकर जमा किये थे| यह रूपया गाँव के ही हनीफ को नौकरी लगाने के नाम पर दिए थे| लेंकिन अमित की नौकरी ना लगने के बाद भी हनीफ ने उसके चार लाख रूपये वापस नही किये| कई बाद इस बात से विवाद भी हुआ| बीते दिन रघुनन्दन का हनीफ से विवाद हुआ और मारपीट भी हो गयी| जिसके बाद रघुनन्दन घर से गायब हो गया|
परिजन रात भर उसके वापस लौटने का इंतजार करते रहे| शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे रघुनन्दन का पुत्र अमित खेतों में दवा डालने गया था| तभी उसने खेतों में खड़े बेल के पेंड में पिता का शव लटके हुए देखा| उसने परिजनों को सूचना दी| जानकारी होने मृतक की माँ शांति देवी परिजनों के साथ मौके पर आ गयी| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| नीब करोरी चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|