फर्रुखाबाद:राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंहुची जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि समाज को बेटी और बेटो में किसी तरह का भेद नही करना चाहिए| दोनों को हर क्षेत्र में समाज अवसर देनें की जरूरत है|
नगर के नवभारत सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा की आज की बेटियां किसी से कम नहीं हैं| हमें बेटों और बेटियों में कोई अंतर नहीं करना चाहिए| बेटों की तरह ही बेटियों को शिक्षा,स्वास्थ्य और पढाई के समान अवसर देने चाहिए| मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुवे ने कहा कि आज का दिवस महिलाओं के लिए खास है| लेकिन हम अपने परिवार की बहू-बेटियों को आगे बढाने की बात तो सब करते हैं लेकिन करते कुछ लोग ही हैं| इस दौरान एक फिल्म नक्स फाउन्डेशन की तरफ से जनता को भ्रूण हत्या को रोकने के लिए दिखाई गयी| किशोर मंच कला संस्थान झांसी की ओर से नृत्य नाटिका के माध्यम से जनता में जनजागरण के लिए एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गयी|हरदोई से आयी बालिका अनाहिता दुबे नृत्य नाटिका प्रस्तुत की
सांसद मुकेश राजपूत,विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर द्वारा बेटियों की माताओं को सम्मानित भी किया गया| जिला जज राजेन्द्र सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद,जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ० चंद्रशेखर आदि लोग मौजूद रहे|