अनिश्चित कालीन हड़ताल से कोटेदारों ने नही किया उठान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कोटेदारों ने राशन उठाने से इंकार कर दिया और अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये|
आल इंडिया फेयर प्राईज शॉप डीलर फेडरेशन व फेयर प्राईज शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को अपने अपने विकास खंड क्षेत्र में हड़ताल पर रहे| उन्होंने राशन गोदामों से राशन उठाने से इंकार कर दिया| कोटेदारों ने कहा की जब तक उनकी मांगें पूरी नही होती वह अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे| इसके साथ ही साथ मांग कर कहा गया है कि उचित दर विक्रेताओं को लाभांश 70 रुपये प्रति कुंटल दिया जाता है| उसे बढाकर 200 रूपये कुंतल किया जाये| सभी उचित दर विक्रेताओं को 25 हजार रुपये मानदेय दिया जाये व कमीशन झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य की तरह दिया जाये| 2001 से 2016 तक का भाड़ा कोटेदारों को नही दिया गया। मांगों के पूरा न होने तक जनपद के सभी उचित दर विक्रेता 21 जनवरी से खाद्यान्न उठान का बहिष्कार करेंगे। जब तक विभागीय अधिकारियों द्वारा मांगें स्वीकार नहीं कर ली जाती तब तक खाद्यान्न का बहिष्कार चालू रहेगा।
कोटेदारों, सातनपुर राशन गोदाम के साथ ही साथ राजेपुर,मोहम्मदाबाद,नवाबगंज सहित व्लाक के राशन गोदामों पर प्रदर्शन कर बंदी रखी| जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी,राकेश राजन,अशोक सिंह,राजेश,नीलेंद्र दुबे,अजीत पाण्डेय,रवि दुबे,रावेन्द्र सिंह आदि रहे|