फर्रुखाबाद:लोक सभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे भाजपा अपने कार्यक्रमों का विस्तार करती जा रही है| भाजपा एक बार फिर चुनाव में युवाओ की भागीदारी सुनश्चित करने के लिए राजनैतिक पैंतरों का इस्तेमाल करने के प्रयास में है| बीजेपी जानती है की युवा यदि अपनी पर आ गया तो दिल्ली फिर दूर नही| इसी के चलते भाजयुमों के द्वारा आयोजित कमल क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमों में हिस्सा लिया| जिसमे रोमंचक मुकाबला देखनें को मिला|
फ़तेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आयोजित किये गये टूर्नामेंट का शुभारम्भ अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर दी| जिसमे अटल एलेबन,एपीजे अब्दुल कलाम,शहीद भगत सिंह,पंडित दीनदयाल,डॉ० श्यामा प्रसाद,डॉ० भीम राव अम्बेडकर,नमों,सरदार पटेल आदि टीमों ने हिस्सा लिया|
पहली पारी में एपीजे अब्दुल कलाम व भगत सिंह के बीच मैच हुआ| इसके बाद दूसरी पारी में शहीद भगत सिंह और पंडित दीनदयाल के बीच मैच हुआ| प्रथम पारी में एपीजे अब्दुल कलाम ने जीत दर्ज करायी| वही दूसरी पारी में अटल इलेवन 89 रनों का पीछा करते हुए केबल 70 रनों पर ही आउट हो गयी| फैजान को मैंन आफ द मैच दिया गया| भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत,भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक बुंदेला,जिला उपाध्यक्ष पियूष त्रिपाठी,रोहित कटियार,विक्रांत गुप्ता,भाजयुमों मंडल अध्यक्ष शिवम दुबे,विस्तारक धीरेन्द्र,शिवांग रस्तोगी आदि रहे|
जिसके नाम पर स्टेडियम उनके नाम से क्यों नही बनी टीम ?
जिला का शायद ही कोई राजनैतिक या सामाजिक व्यक्ति होगा जो नही जानता होगा की स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी किस तरह के राजनेता थे| उनकी ही सरकार में उनका नाम तक नही लिया जाना चर्चा का विषय रहा| भाजयुमो के द्वारा कराये गये कमल क्लब के मैच में स्वर्गीय द्विवेदी के नाम से एक भी टीम नही बनी| यह काना-फूसी मैच के दौरान आम रही|