सांसद ने दर्ज कराया कार एजेंसी मालिक सहित दो के खिलाफ मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: सांसद द्वारा खरीदी गयी सफारी कार की धनराशि जमाकरने में हेराफेरी और धनराशि जमा करने के बाद भी कार का पंजीकरण और बीमा ना करने के चलते मुकदमा दर्ज कराया गया है| पुलिस जाँच कर रही है|
बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने दर्ज कराये गये मुकदमे में सांसद मुकेश राजपूत ने बताया है की एटा की आर मोटर्स का नगर के ठंडी सड़क पर कार्यालय है| जंहा से उन्होंने सफारी कार बीते 28 अप्रैल 2017 को 13 लाख 50 हजार रूपये में खरीदी थी| जिसमे से 6 लाख 51 हजार नकद जमा करा दिया| तकरीबन दस दिन के बाद 8 मई 2017 को पंजाब नेशनल बैंक से 6 लाख 31 हजार का ड्राफ्ट लेकर एजेंसी पर दे दिया|
तकरीबन 20 महीने बीत गये लेकिन कार का पंजीकरण व बीमा भी एजेंसी के सेल्समैन भानु चतुर्वेदी व शोरुम के मालिक ने नही कराया| वही एक साथ जमा रकम को कई बार में जमा दिखाया है| पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है| सांसद मुकेश राजपूत ने जेएनआई को बताया की कुल 68 हजार भुगतान करने को रह गया है| कार खरीदते समय सेल्समैंन ने कहा था की वह आन रोड देंगे| लेकिन अभी तक कागजात नही दिए| यह एजेंसी कई और जनप्रतिनिधियो के साथ धोखाधड़ी कर चुकी है| जिसके चलते मुकदमा दर्ज कराया गया है|