फर्रुखाबाद:परिषदीय विधालयों के शिक्षकों की विभिन्य समस्याओं को लेकर शिक्षक नेता सीडीओ से मिले और विभिन्य समस्याओं से सम्बधित ज्ञापन सौपा| उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया|
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने सीडीओ अपूर्वा दुबे को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि जनपद में 7 वें वेतनमान का अवशेष एरियर व्लाकों में प्राप्त हो गया है| लेंकिन नगर क्षेत्र में प्राप्त नही हुआ है,डीए वोनस अभी तक नही मिला,चयन वेतनमान की पत्रावलीयां व्लाकों के लिपिक मुख्यालय नही भेजा,लेखाधिकारी बेसिक द्वारा संगठन को पता चला है कि शासन से प्राप्त धनराशि में से अध्यापकों के व्यक्तिगत एरियर भुगतान कर दिए गये है| जनपद के विधालयों में अभी तक स्वेटर का पैसा नही पंहुचा| जूनियर विधालयों में अभी तक ड्रेस के पैसे की द्वितीय क़िस्त नही पंहुची,जनपद में परिषदीय विधालयों के प्रधानाध्यापक को वरिष्टता सूची जारी नही हुई,जनपद में निशुल्क पाठ्य पुस्तक विधालय तक भेजने के आदेश थे लेकिन एनपीआरसी स्तर से विधालयों तक नही पंहुचायी गयी| अध्यापकों द्वारा स्वयं निजी व्यय पर ले जाया गया| उसकी जाँच होनी चाहिए|
इस दौरान सीडीओ अपूर्व दुबे ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है| मनोज कुमार,अभिषेक ओमर,अनुराधा गंगवार,रोली पाण्डेय,रेनू सिंह,पवन मिश्रा,चरण सिंह मनोज कुमार, दया शकर मिश्रा,दीपक शर्मा,कुलदीप कुमार आदि रहे|