मिशन-2019 का कन्नौज से शंखनाद करेंगे सपा सुप्रीमो

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

कन्नौज: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर अपने पुराने संसदीय क्षेत्र की ओर अधिक ध्यान दे रहे हैं। मिशन 2019 में इत्रनगरी कन्नौज लोकसभा से अखिलेश यादव का प्रत्याशी होना तय है। वह भी इस क्षेत्र के लिए काफी गंभीर हैं। सांसद डिंपल यादव के इस बार चुनाव लडऩे से इन्कार करने के कारण अब अखिलेश यादव यहां से फिर ताल ठोकेंगे।
पिछले लोकसभा चुनाव से सियासी दलों को सोशल मीडिया की अहमियत समझ में आई। इस बार सभी दल चुनाव से पहले ही अपना आइटी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) सेल मजबूत करने में जुटे हैं। समाजवादी पार्टी भी एक कदम आगे रखने को तैयार है, जो कि सोशल मीडिया के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए ई-चौपाल का आयोजन कर रही है। पहली चौपाल कन्नौज में लगेगी। इसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे। उनके साथ ट्विटर के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट कॉलिन क्रोवेल होंगे।
अखिलेश ई-चौपाल की शुरुआत उमर्दा ब्लाक के गांव चंदुआहार से करेंगे। वह कल यहां पहुंचेगे। चौपाल में सोशल मीडिया के बारे जानकारी देने के साथ ही ट््िवटर से अवगत कराया जाएगा। अकाउंट बनाने से लेकर उसे चलाने की जानकारी दी जाएगी। चौपाल के दौरान मंच पर सिर्फ अखिलेश और कॉलिन रहेंगे।
ट्विटर और फेसबुक बने बहस के मंच
2014 का लोस चुनाव छोड़ दें तो इससे पहले चुनावी चर्चा पान की दुकानों, चाय की दुकानों व गांव की चौपालों पर ही होती थी। मगर अब वही चर्चा, सोशल मीडिया पर होती है। फेसबुक और ट्विटर इसके मुख्य मंच बन चुके हैं। यहां फोटो के साथ लाइव बहस भी होती है। यहां तक कि पार्टियां फेरबदल व कार्यक्रम आदि की जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से दे रही हैं।