फर्रुखाबाद:पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में वीआईपी की जगह ईपीआई (एवरी पर्सन इज इंपार्टेट) कल्चर की वकालत की थी| उन्होंने अधिकारी और नेताओं से दिमाग से लाल बत्ती निकालने की अपील भी की, लेकिन इसका मशीनरी पर अधिक असर नही पड़ा है. लाल-नीली बत्ती हटाये जाने के बावजूद उनके ही नेताओं के वाहनों पर हूटर जस का तस लगें है| जिसका जीता जागता उदाहरण भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष की रैली में नजर आया| जब सत्ता में मद में मतवाले नेताओं की गाड़ियों में एक नही दो नही बल्कि तीन-तीन हूटर शोर मचाते देखे गये| लेकिन भीतर कमरे में कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के ही सिद्धांतों पर चलने की अपील की गयी|
नगर के ठंडी सड़क पर स्थित एक गेस्ट हॉउस में भाजयुमो की क्षेत्रीय कार्ययोजना बैठक में शामिल होने के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुबंश शामिल होने पंहुचे| उनके साथ में क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर/बुंदेलखंड विकास दुबे भी लाब लस्कर के साथ पंहुचे| लेकिन काफिले में हूटरों की संख्या भी कम नही थी| जो पीएम मोदी और सीएम योगी के आदेशों को भी नही मानते दिख रहे थे| कई
गाड़ियों पर पार्टी ने बड़े पदाधिकारी भी बैठे थे| उनकी गाड़ियों पर हूटर बेखौफ लगाये गये थे| जो चर्चा का विषय रहा|