फर्रुखाबाद:नव वर्ष 2019 का आगमन होते ही जिलेवासी झूम उठे। जैसे ही घड़ी की सूई सोमवार रात 12 पर पहुंची लोगों ने पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को बधाई देकर नये साल का शुरूआत की।सोशल मीडिया पर इसकी खुमारी भी साफ नजर आयी| बधाई संदेशो और वीडियो कालिंग के जरिये बधायी दी जाती रही| वही आधुनिकता के आगे ग्रीटिंग कार्ड से बधाई देना अब लगभग चलन से बाहर हो गया|
नव वर्ष की खासबात यह रही कि इस जश्न में डूबे लोगों पर मौसम भी मेहरबान रहा। इस दौरान युवाओं का जोश व जुनून देखने लायक था। सोमवार देर रात से ही नववर्ष के आगमन पर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था। ठीक रात के 12 बजे से वाट्सएप व विडियों कॉलिंग के जरिए लोगों ने एक दूसरे को फोन कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इतना ही नही कमोवेश शहर के हर मोहल्ले के युवकों ने पूरी रात जगकर अपने ढंग से नववर्ष का आंनद उठाया। पूजा—अर्चना कर की नववर्ष की शुरुआत नव वर्ष की सुबह मंगलवार को शहर के मंदिरों में घंटियां गुंजने लगी थी। लोगों चमकते चेहरों के साथ अहले सुबह से ही सड़क पर नजर आये। इस दौरान श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नव वर्ष का पहला आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
पहले वर्ष का पहला दिन, शहर में जश्न का रहा माहौल सुबह से ही जबरदस्त भीड़ जुटी। दूसरी तरफ बच्चों ने नये साल का जमकर लुत्फ उठाया। शहर के विभिन्न स्कूलों व मोहल्लों के बच्चों की दर्जनों टोली अलग—अलग स्थानों पर जाकर पिकनिक मानाते हुए मौजमस्ती का आनंद उठाया। इस दौरान बच्चों की टोलियों ने म्यूजिकल डांस व कई प्रकार के व्यंजन का लुप्त उठाया। जबकि बड़े—बुजूर्गों ने गले मिलकर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी और सद्भाव बनाये रखने का संकल्प लिया।
सोशल मीडिया पर छाया रहा नव वर्ष 2019: घड़ी की सूई जैसे ही रविवार रात 12 को पार किया की लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजना शुरू कर दिया। इस दौरान अधिकांश घरों में लोग देर रात से फोन पर एक दूसरे को बधाई देते देखे गये। वैसे तो बधाई संदेश भेजने का सिलसिला पूरे दिसंबर माह से चल रहा था लेकिन सोमवार शाम संदेश आने सिलसिला अचानक से बढ़ गया था।
शुभकामनायें देने के लिए बाजार से ग्रीटिंग कार्ड गायब
दीपावली,होली,नया साल,जन्मदिन,फ्रेंडशीप डे,मदर्स डे,फादर डे जैसे उत्सवों पर इन ग्रीटिंग्स कार्ड की धूम रहती … इसका एक कारण यह भी है कि सोशल मीडिया से हम कितनी भी लोगों को मात्र कुछ ही सेकंड में बधाई संदेश भेज सकते हैं … लोगों का बधाई देने का तरीका भी बदल गया है, शायद यही कारण है कि अब बाजारों से अधिकांश ग्रीटिंग्स कार्ड गायब नजर आ रहे हैं| बहुत कम मात्रा में दुकानदार ग्रीटिंग कार्ड बेंच रहे है|