शराब के नशे में लाखों का मकान गंवाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भू माफिया ने नशेड़ी महेंद्र वर्मा को मुफ्त में शराब पिलाकर उसका लाखों रुपये का मकान अपने नाम करा लिया| इस बात की जानकारी होने पर महेंद्र की उसके भाई ने जमकर पिटाई कर दी|

आज बढपुर निवासी महेंद्र वर्मा की करतूतों की जानकारी होने पर उसकी भाई जितेन्द्र वर्मा ने जमकर पिटाई कर दी| महेंद्र ने हमलावर भाई के विरुद्ध सूचना दर्ज करा दी|

महेंद्र ने बताया कि गंगा नगर कालोनी निवासी भू माफिया मोनू मिश्रा ने हमें कई बार शराब पिलाई और ३ लाख रुपये में सौदा करके मुझसे पूरे मकान का बैनामा करा लिया| बैनामे के समय केवल ५०० रुपये दिए| दोबारा तगादा करने पर भी ५०० रुपये दिए और यह कहा कि चेक आने वाली है भुगतान होने पर पूरे रुपये दे देंगें|

महेंद्र ने बताया कि मैंने अपने हिस्से का मकान बेंचा था लेकिन मोनू ने भाई के हिस्से का भी बैनामा करा लिया|