CM के भय से चोरी के केसों में लगाई गई फाइनल रिपोर्ट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सूबे की मुख्यमंत्री मायावती के आने से भयभीत पुलिस कर्मियों ने झंझट से बचने के लिए चोरी के कई मामलों मे फाइनल रिपोर्ट लगा दी ताकि जांच-पड़ताल के दौरान इस फजीहत से बचा जा सके कि इन घटनाओं में क्या कार्यवाही हुई|

ठंडी सड़क डिग्गीताल में रहने वाले यदुनाथ सिंह चौहान ने लाखों रुपये कीमती जेवरात चोरी के मामले में २२ दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी| पुंवाया शाहजहांपुर निवासी ग्यान्वीनंदन शुक्ला ने १९ जनवरी को मेला राम नगरिया से आल्टो नंबर यूपी २७ एच / ३६४७ की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी|

आवास विकास कालोनी ५/२१९ निवासी शैलेन्द्र सिंह यादव ने १४ फरवरी को घर में हुई चोरी के एरेपोर्ट दर्ज कराई थी| जबकि थाना मऊदरवाजा के ग्राम अदियूली निवासी जयप्रकाश सिंह ने लोहियापुरम से राजदूत बाइक नंबर यूपी ७६ /. ३४०५ की २० फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी|

मुख्यमंत्री के आने के भय से पुलिस ने २० फरवरी को मुकद्दमों में फाइनल रिपोर्ट लगा दी| मालूम हो कि २३ फरवरी को ही मुख्यमंत्री ने जिले का दौरा किया|