फर्रुखाबाद:कुत्ते आज आधुनिकता के समय में केबल अपनी सुरक्षा या शौक के लिए बल्कि एक अच्छा रोजगार देने के लिए भी पाले जा रहे है| कुत्तों के अच्छा धनकमाने के युग में आज देशी नस्ल के कुतों को पालने में दिलचस्पी लोगों की खत्म सी हो गयी है| यही कुछ डॉग शो में भी देखने को मिला|
नगर में बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित डॉग शो में जनपद के साथ ही साथ दिल्ली,लखनऊ,कानपुर,मैनपुरी व बरेली आदि जिलो से बड़ी संख्या में लोग अपने कुत्ते डॉग शो में लेकर पंहुचे| जिसमें विदेशों में पाये जाने वाले विभिन्य प्रजाति के कुत्तो को लाया गया था| रॉट वेल्लर,पिट बुल,जर्मन शेफर्ड, डाबरमैन पिन्स्चर,बुलमास्टिफ,बॉक्सर, ग्रेट डैन,लिटिल लॉयन डॉग, रॉटविलर नस्ल,रोट्टूवेलर डॉग,समोई डॉग आदि दर्जनों विदेशी नस्ल के कुत्ते छाये रहे|
मजे की बात यह है कि डॉग-शो में पाकिस्तानी नस्ल का कुत्ता मैनपुरी से लेकर पंहुचे तो उसने द्वितीय एस्थान हासिल किया| सबसे बड़ी बात की चर्चा शुरू हुई की क्या देशी नस्ल का कोई भी कुत्ता डॉगशो में नही पंहुचा तो पता चला की पूरे शो में विदेशी कुत्ते ही छाये रहे| शो सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुआ और शाम तक चलता रहा|