फर्रुखाबाद:आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है| कार्यकर्ताओं को तेजी से चुनाव की तैयारी में जुटने के साथ ही सक्रिय व अतिसक्रिय कार्यकर्ताओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए गये है|
नगर के कादरी गेट स्थित भाजपा कैंप कार्यालय में लोक सभा संचालन समिति एवं विधान सभा संचालन समिति की बैठक लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक बनवारीलाल दोहरे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। लोक सभा संचालन समिति एवं विधान सभा संचालन समिति प्रभारी श्री बनवारीलाल दोहरे ने कहा विधानसभा प्रभारी और संयोजक मिलकर विधानसभा में गठित समितियों का अच्छी से समीक्षा करके अपनी-अपनी कमेटियों को चुस्त और दुरुस्त कर लें। कोई कार्यकर्ता अगर किसी कारणवश कार्य करने में असमर्थ जता बता रहा हो तो उसके स्थान पर किसी और कार्यकर्ता को मौका दें। सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए चुनावी तैयारी में जुट जाएं। प्रत्येक विधानसभा में सक्रिय और अति सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची को बनाएं और उसको पार्टी को उपलब्ध करवाएं।
’क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा संयोजक और प्रभारी विधानसभा स्तर पर समिति के साथ बैठकर सामंजस्य बनाने का कार्य करें ताकि संगठन के कार्य को प्रगति मिल सके’। ’भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने कहा लोकसभा और विधानसभा स्तर पर गठित संचालन समिति ही चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी सभी संयोजक व प्रभारी अपनी अपनी विधानसभाओं में संचालन समितियों की बैठक कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें। कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी जल्द ही प्राप्त हो जाएगी। सोशल मीडिया संयोजक एवं सह संयोजकों को भी अपनी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। लोकसभा संयोजक दिनेश कटियार ने विचार व्यक्त किये| जिला महामंत्री रूपेश गुप्ता ने संचालन किया_
इस दौरान जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना,संदीप कुमार शाक्य,शैलेंद्र सिंह राठौर,रमेश चंद्र त्रिपाठी,मीरा सिंह,चित्रा अग्निहोत्री,शिवांग रस्तोगी,मयंक बुंदेला,पियूष त्रिपाठी आदि रहे|