फर्रुखाबाद:बीते कई दशकों से कच्ची शराब शराब बनाने के लिए बदनाम गिहार बस्ती लकूला में आबकारी टीम ने पंहुचकर ग्रामीणो को जागरूक किया और कच्ची शराब से पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया|
जिला आबकारी अधिकारी टीआर वैश्य के नेतृत्व में आबकारी टीम शहर कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती लकूला पंहुची| उन्होंने बस्ती की वृद्ध,महिलाओं,विधावाओं और नौजवानों को उनके पूर्वजों द्वारा किये जाने वाले कच्ची शराब के परम्परागत व्यवसाय से अवगत कराया| इसके साथ ही इस कोरबार से उनके परिवार और समाज पर पड़ने वाले गम्भीर परिणामो के विषय में भी जानकारी दी गयी|
इस दौरान आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता,अमित राज,शरद कुमार,सिपाही आशीष पाण्डेय,श्यामवरन सिंह,मनोज कुमार,दानिश हुसैन,दिनेश चौहान,अमित गौतम,महिला सिपाही सरिता दुबे आदि रहे|