दबंग सीओ बोले कि डीएम, एसपी कुछ नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में मुख्यमंत्री मायावती की सुरक्षा, व्यवस्था में तैनात डिप्टी एसपी पंकज बोले कि डीएम, एसपी कुछ नहीं मै आज किसी की भी बात नहीं मानूंगा, उस अधिकारी से बात कराओ जो मेरा नुकशान कर सके|

काशीराम नगर के सीओ पंकज मिश्रा की दबंगई देख प्रभारी सूचना अधिकारी वीरेन्द्र शुक्ल हक्के-बक्के रह गए| पुलिस वाले मीडिया कर्मियों को लोहिया अस्पताल में घुसने से रोक रहे थे| श्री शुक्ल ने जिन स्थानों से पत्रकारों के कवरेज कराने की योजना बनाई उस पर सीओ ने पानी फेर दिया| सीओ मुख्यमंत्री के रूट से काफी दूर पत्रकारों को बने रहने पर तैयार हुए जिस पर पत्रकारों ने विरोध कर दिया| तब श्री शुक्ल ने सीओ की डीएम एसपी से बात कराने को कहा था|

मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र ने पत्रकारों के समक्ष यह कहकर हाँथ खड़े कर दिए कि आज मै आप लोगों की कोई मदद नहीं कर सकता| उधर मुख्यगेट पर तैनात इंस्पेक्टर ग्रीश कुमार गौटिया व सीओ पंकज की लोहिया अस्पताल परिसर में घुसने को लेकर व्यापारी नेत्री सुलक्षणा सिंह से भी नोक-झोंक हुई|

सुलक्षणा ने जब पुलिस वालों को आत्महत्या कर लेने तक की धमकी दी तो पुलिस कर्मियों के हाँथ-पैर फूल गए| बाद में इन्ही पुलिस अधिकारियों ने सहयोग करने के लिए सुलाक्ष्ना सिंह को धन्यवाद भी दिया|