हैलीपैड छोटा देख आईजी ने ली अधिकारियों की क्लास

Uncategorized

फर्रंखाबाद, 23 फरवरीः मुख्यमंत्री मायावती के दौरे से पूर्व निरीक्षण के दौरान हैलीपैड की लंबाई चौड़ाई कम देखकर आईजी पुलिस चंद्र प्रकाश ने लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राशिद हुसैन की जमकर क्लास लगाई।   अंबेडकर ग्राम मेंदपुर में मुख्यमंत्री के दौरे के लिये निकट ही कुंवरपुर गांव में बने हैलीपैड का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी पुलिस चंद्र प्रकाश हैलीपैड का साईज देखकर आग बबूला हो गये। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राशिद हुसैन को बुलाकर मुख्यमंत्री कार्यालय से आये मानक के बारे में पूछते हुए हैलीपैड को बड़ा 20X20 मीटर का करने के निर्देश दिये। आईजी की फटकार सुनकर अधिकारियों के हाथपांव फूल गये। आनन फानन में हैलीपैड को चारों ओर से बढ़ाकर ठीक किया गया। आयुक्त कानपुर मंडल पीके मोहन्ती ने हैलीपैड के पास बने सेफ हाउस का निरीक्षण किया।