फर्रुखाबाद: जिले के किसानो को पानी की किल्लत से बचाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के तहत जिले में चार चेकडैम बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है| चेकडैम का शिलान्यास सांसद मुकेश राजपूत ने किया|
विकासखंड बढ़पुर के ग्राम न्यामतपुर सरैया स्थित बघार नाले में 25 लाख की लागत से बनने बाले चेकडैम (लघु बाँध) का शिलान्यास सांसद के द्वारा किया गया| वही जिले में गोपालपुर,धीरपुर सहित 4 जगह लघु बाँध बनाये जाने की तैयारी है | चारों चेकडैम पर एक करोड़ का वजट खर्च होगा| सांसद मुकेश राजपुर ने जेएनआई को बताया कि बघार नाले में चेकडैम बनने से किसानो को बड़ी राहत मिलेगी| इससे नाले के पानी को रोककर किसानो के खेतो की सिचाई मुफ्त में हो पाना संभव हो सकेगा |
इस दौरान अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई खंड इटावा डीपी वर्मा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई फर्रूखाबाद अनंतराम सरोज, जेईअशोक कुमार राजपूत,न्यामतपुर के प्रधान मनोज कुमार शाक्य, जिला पंचायत सदस्य राज कुमारी कठेरिया रही|