फर्रुखाबाद:अपना दल की मासिक बैठक में हिस्सा लेने आयी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने साफ़ किया की उन्हें सरकारी पदों पर बराबरी का दर्जा चाहिए| उन्होंने कहा की सरकार पुलिस व प्रसासनिक पदों पर सामजिक समीकरणों का ध्यान रखकर नियुक्ति करे|
शहर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित अपना दल की बैठक में पंहुची अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आगामी 15 दिसम्बर को संगठन बल्लभ भाई पटेल की मनाये जाने की तैयारी कर रहा है| उन्होंने बताया की अपना दल ने देश व प्रदेश की सरकार में अपनी भागीदारी की है| केन्द्रीय मंत्री ने कहा की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से उन्होंने कहा है कि समूह ग व समूह घ की भर्ती में आरक्षण मिले| ताकि शोषित व बंचित लोगों को भी मौका दिया जा सके|
मंत्री ने साफ किया की उन्होंने सीएम को पत्र भी लिखा है| उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश के हर जनपद में बने थानों में सामाजिक समीकरणों के आधार पर नियुक्ति की जाये| 50 प्रतिशत सामान्य व 50 प्रतिशत एससी,बोबीसी के लिए आरक्षित की जाये| वही किसी भी जनपद में डीएम व एसपी के पदों पर सामान्य वर्ग के साथ में ही एससी,एसटी,ओवीसी को रखा जाए| उन्होंने मांग की है की केंद्र पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का भी गलद गठन करे|
उन्होंने कहा आने वाला चुनाव भी संगठन एनडीए के साथ ही लड़ेगा| उन्होंने बुलंदशहर की घटना को दुखद बताया| इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल,जेल मंत्री जयकुमार जैकी,रिंकू कटियार,सुरजीत कटियार व कई जिलों के पदाधिकारी व पार्टी के विधायक रहे|