फर्रुखाबाद:डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस जगह-जगह मनाया गया| वही उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके बताये गये आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया|
फतेहगढ़ स्थित निकट स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की| प्रतिमा स्थल पर शिक्षक, कर्मचारियों माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दीl नानक चंद्र ने डॉ० अंबेडकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉ० अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण एवं उनकी लिखित पुस्तकों को अध्ययन करके समाज में प्रसारित करना होगा| जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट ने कहा की विश्व के महान नायक भारत के संविधान रचयिता डॉ आंबेडकर ने हक वंचितों को हक दिलाकर सर्व समाज के साथ न्याय किया है साथ ही महिलाओं को जो अधिकार दिए थे वह अद्वितीय अधिकार है|
इस विनोद कुमार गौतम,महेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,गीता सिंह,विवेक कुमार,संतोष दिवाकर आदि लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कीl
स्कूली बच्चों ने डॉ० अंबेडकर को अर्पित किये श्रद्धांजलि
विकास खंड बढ़पुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुढ़नामऊ में डॉ० अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई| प्रधानाध्यापक नानक चंद ने माल्यार्पण कर डॉक्टर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी, स्कूली बच्चों ने डॉक्टर अंबेडकर को श्रद्धा के सुमन अर्पित किये| कार्यक्रम में सहायक अध्यापक फरजाना अंजुम, प्रशिक्षु शिक्षक कल्पना,अंजली कुमारी, रूपाली कटियार दीक्षा कटियार, सौम्या दुबे, राम लखन, सचिन कुमार, चंद्रकांति,अजय कुमारी, मिथिलेश कुमारी आदि उपस्थित रहे|