अलीगंज से बिक्री के लिए आयी देशी शराब के जखीरे सहित आरोपी दबोचा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रूखाबाद:नवाबगंज थाना पुलिस को अबैध शराब के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है| पुलिस ने बड़े शराब के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| वही तीन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे|
नबावगंज थानाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ यादव को बीती रात सूचना मिली की उम्मरपुर तिराहे पर एक टाटा स्पेशियों गोल्ड सबार कुछ संदिग्ध लोग किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से चहलकदमी कर रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गयी| पुलिस ने घेराबंदी कर| जनपद एटा के नगला लक्षी थाना अलीगंज एटा निवासी युदवीर पुत्र दयाराम को दबोच लिया| पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया की वह कार से पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र से देशी शराब और उसे सीलबंद करने के उपकरणों के साथ यहां बिक्री के इरादे से आया था। पुलिस ने जीप पर लदी 40 पेटी देशी शराब बरामद की है| जिनकी गणना कराने पर 2448 पऊये बरामद हुए है।
यदुवीर ने पुलिस को बताया कि उसके इस कारोबार में नबावगंज थाने के ग्राम उम्मरपुर निवासो ओमवीर पुत्र यदुवीर, श्यामवीर उर्फ करू पुत्र राजकुमार तथा पड़ोसी एटा जनपद के थाना अलीगंज के ग्राम टपुआ निवासी नरेश पुत्र रामभरोसे उर्फ शिवचरन थे। जो अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से फरार हुए अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए मुखबिरोें का जाल बिछाया गया है।