गौसदन की भूखी गायों को डॉ० हरिदत्त ने खिलाया हरा चारा और दाना

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:बीते कई दिनों से भूखी गायों व गौवंशो की खबर के प्रकाशन को देखकर डॉ० हरिदत्त द्विवेदी ने अपने समर्थको के साथ गौसदन में पंहुच चारा और दाना खिलाया| इसके साथ ही उन्होंने गौवंशों का उपचार भी कराया|
सर्वोदय मंडल के नेताओं के द्वारा गौसदन का गेट तोड़कर कई गायों को भगाने के बाद डॉ० हरिदत्त द्विवेदी गौसदन पंहुचे| उन्होंने गायों को अपने साथ लेकर आये दाना और हरा चारा मिलाकर गायों व भूखे गौवंशों को खिलाया| वही गौसदन को देखा| उन्होंने चिकित्सीय टीम के साथ ही खुद लगकर उनका उपचार कराया| डॉ० हरिदत्त द्विवेदी के हरा चारा खिलाने के दौरान कई कमजोर गाय व गौवंश जो उठ या चल नही पा रहे थे उनको अपने हाथो से चारा खिलाया|
डॉ० हरिदत्त द्विवेदी ने कहा की जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इसकी व्यवस्था को देखना चाहिए| नगर पालिका भी गायों की मौत की बराबर के दोषी है| उनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए| उन्होंने जेएनआई के द्वारा गायों के लिए की गयी पहल को सराहा और कहा की जेएनआई ने सबसे पहले गौसदन की खबर का प्रकाशन किया था| और आज तक कर रहा है| जिससे सामजिक लोग और जिला प्रशासन ने हाथ पैर मारना शुरू किया है| इस दौरान लल्ला पाण्डेय,संजय शुक्ला,बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष हाफिज पुत्तन मिंया, नन्हे मंसूरी, अली अहमद, जाफर मुल्ला आदि रहे|