डीएम ने नोडल अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारियां

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद में बनाये गए नोडल अधिकारियो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेड सभागार में ली इस दौराम उन्होंने नोडल अधिकारियो को अलग अलग विभाग की जिम्मेदारियां सौपी |
डीएम ने नारी शशक्तिकरण अभियान के तहत महिला अधिकारी व कर्मचारी समस्त ब्लाको की महिला लाभार्थियों से मिलकर सरकार द्वारा महिलायों के लिए उठाई जा रहे कदमो की जानकारी दी उन्होंने बताया आगामी 19 नबम्बर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाना है जिसके लिए सभी नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर भम्रण कर जागरूकता रैली निकाले उन्होंने कहा की जिला पंचायत राज अधिकारी प्रधान सचिव व् सफाई कर्मचरियो के माध्यम से सार्वजनिक स्थानो की सफाई कराये |
डीएम ने बताया की पूरे जिले में कोटेदारो के माध्यम से 4545 पैकेट नमक का वितरण किया जाना है लेकिन कुछ ग्रामीण पैकटलेने से मना कर रहे है नोडल अधिकारी ग्रामीणों में जागरूकता पैदा कर नमक का वितरण कराये |
वार्डो को साफ व सुन्दर बनाये
स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत शासन के द्वारा नामित वित्त अधिकारी अमृत मिशन चन्द्र शेखर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे उन्होंने कहा की शासन के द्वारा नामित टीमों द्वारा जनपद स्तर पर नगरीय क्षेत्रों के वार्डो में गोपनीय सर्वे किया जा रहा है| उसके बाद रिपोर्ट शासन को गोपनीय तरीके से भेजी जायेगी| सबसे साफ़-सुथरे तीन वार्डों को चयनित कर प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जायेगा| उन्होंने कहा एक निर्धारित जगह पर ही कूड़े आदि को फेंके|