फर्रुखाबाद: बुधवार को जिल को जिला प्रशासन ने खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया| इस दौरान योजना से जुड़े दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया| इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शौचालय प्रयोग के प्रति जागरुक किया गया|
फतेहगढ़ के ऑफिसर्स क्लब में अयोजोत स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद को खुले में शौच मुक्त करने की घोषणा सांसद मुकेश राजपूत ने मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचकर की| उन्होंने पहले सरस्वती माँ के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 के बेसलाइन सर्वे के अनुसार जनपद को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है| लेकिन अभी भी कई ग्रामीण इस योजना से बंचित है| जिनका सर्वे कराया जा रहा है| जल्द ही उन्हें भी इज्जत घर उपलब्ध होंगे| उन्होंने कहा की महात्मा गाँधी के मार्ग पर चलकर स्वच्छता की अलख जगाने की जरूरत है|
इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी मोनिका रानी आदि ने आरोग्य योजना के 21 लाभार्थियों को पत्र, अन्तोदय व पात्र गृहस्थी के 25 लाभार्थियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया| इसके साथ ही आपरेशन कायाकल्प पुस्तिका का विमोचन किया गया| मुख्यातिथि ने शौचमुक्त घोषणा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिवों, स्वच्छताग्रही, खंड प्रेरक, जिला समन्वयक, समस्त खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिवों को प्राशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| सूचना विभाग के सुरजीत कुमार को भी बेहतर कार्य के लिये सम्मानित किया गया|
इस दौरान अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष बीजेपी सत्यपाल सिंह,सीडीओ अपूर्वा दुबे, सीएमओ डॉ० अरुण कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी अमित कुमार त्यागी आदि रहे|
Comments are closed.