भूमि विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:भूमि पर कब्जे को लेकर जमकर फायरिंग हुई| जिससे भगदड़ मच गयी| ग्रामीणों ने एक ग्रामीण को तमंचा सहित दबोच के पुलिस को सौप दिया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम रानीगढ़ निवासी जबाहर राजपूत ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उनकी भूमि पर गाँव के दबंगो की काफी दिन से कब्जे करने की नियत थी| मंगलवार को गाँव के ही दबंग धर्मपाल,रामविलास पुत्र सौदान सिंह, जगदीश पुत्र कुंबर पाल,मुखराम पुत्र मेघराम, राजीव, संजीब, प्रवीन, संतोष पुत्र सरमन सिंह,राजपाल पुत्र सुगर सिंह, के साथ ही 25 लोग अज्ञात आ गये| उन्होंने खेत पर कब्जा करने का प्रयास किया| जबाहर ने बताया कि जब विरोध किया तो आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी|
घटना की सूचना पर डायल 100 पुलिस के साथ ही थाना पुलिस मौके पर आ गयी| ग्रामीणों ने एक आरोपी जगदीश यादव को तमंचा सहित दबोच कर पुलिस को सौप दिया| पुलिस को मौके पर खोखे भी पड़े मिले| सूत्रों की माने तो फायरिंग दोनों पक्षों से की गयी| सीओ सिटी रामलखन सरोज ने भी जाँच पड़ताल की| लेकिन एक जनप्रतिनिधि के दबाब में पुलिस ने एक जबाहर राजपूत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया|
प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी ने बताया कि जाँच की जा रही है| एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है| अन्य की तलाश हो रही है|