फर्रुखाबाद: श्रीराम लीला परिषद फ़तेहगढ़ के द्वारा भगवान शिव की बारात निकाली गयी| जिसमे गणपति सहित कई बाराती भी शामिल हुये| बारात की जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई| वही पुलिस व्यवस्था दुरस्त ना होने पर परिषद के सदस्यों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया|
श्रीराम निवास सब्जी मंडी में शिव व पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ| जिसके बाद एलआईसी तिराहे से बारात की शोभायात्रा शूरू हुई| परिषद के अध्यक्ष रविश द्विवेदी,महामंत्री पंकज अग्रवाल आदि ने शोभायात्रा को रवाना किया| बारात में शिव, गणेश, सरस्वती, नारद मुनि, श्रीहरी-लक्ष्मी, इंद्रदेव, दुर्गा जी,सूर्यदेव,नैना-पार्वती आदि के साथ ही भूत प्रेत भीबारात में शामिल थे| बैंड-बाजे के साथ भूत-प्रेत नृत्य करते दिखे| नगर भ्रमण के बाद बारात श्रीनिवास पंहुचेगी| जंहा शिव-पार्वती का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा| बरात को देखने के लिये भीड़ सड़क के दोनों तरफ एक टक खड़ी रही| पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही| लेकिन बारात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में कमी देख परिषद के सदस्य कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गये| उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी| कमेटी के धरना देने की खबर मिलते ही सीओ सिटी रामलखन सरोज व यातायात प्रभारी देवेश कुमार आदि आ गये| उन्होंने वार्ता की और यातायात व्यवस्था दुरस्त कराया| जिसके बाद धरना समाप्त हुआ|
इस दौरान अतुल मिश्रा,मोहित गुप्ता, दिनेश चन्द्र तिवारी,संजय रस्तोगी, रानू दीक्षित,पंकज प्रकाश,उमेश चतुर्वेदी,नरेश चन्द्र वर्मा आदि रहे|