फर्रुखाबाद: केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के आवेदन अब सीएससी के माध्यम से अपलोड किये जायेंगे| जिससे योजना का लाभ आम जनता को आसानी से मिल सकेगा| इसको साकार रूप देने के लिये सीएससी संचालको को इसका प्रशिक्षण दिया गया|
लोहिया अस्पताल के सभागार में जनपद के सभी सीएससी संचालको का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में सीएससी संचालको ने हिस्सा लिया| कार्यशाला में भूपेन्द्र पाण्डेय ने सभी को योजना को सीएससी के माध्यम से अपलोड करने और उसके सफल संचालन के गुर बताये| उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण स्कीम आयुष्मान भारत के अमल में कॉमन सर्विस सेंटरों की अहम भूमिका होगी। लाभार्थी इस स्कीम का लाभ कॉमन सर्विस सेंटरों के जरिए ले सकेंगे।
लोग अपने नजदीक के सेंटर जाकर यह जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कि उनका नाम लाभार्थियों की सूची में शामिल है अथवा नहीं। यही नहीं स्कीम के लाभार्थी इन सेंटरों पर अपने केवाईसी दस्तावेजों को स्कैन और अपलोड करा पाएंगे और अपने दावे का सत्यापन भी करा सकेंगे। इससे पहले आधार के पंजीकरण में भी कॉमन सर्विस सेंटर अहम भूमिका निभा चुके हैं। जनपद के सभी सीएससी को आयुष्मान योजना के पंजीकरण हेतु लगाया गया है|
इस दौरान सुशील कुमार, अनूप तिवारी, राहुल उपाध्यय, सत्यम, अजीत कुमार, अविनाश दुबे, धीरेन्द्र सिंह व सौरभ दीक्षित आदि रहे|