फर्रुखाबाद:अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने विधालयों से सेमिस्टर प्रणाली समाप्त करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया|
एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अभिषेक वाथम के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने शिक्षण व्यवस्था की दिक्कतों के बारे में बताया। शिक्षा सेमेस्टर व्यवस्था समाप्त करने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सात सूत्रीय ज्ञापन में सेमेस्टर प्रणाली की दिक्कतों के बारे में बताते हुए कहा है कि सेमेस्टर प्रणाली से विद्यार्थियों पर अधिक आर्थिक बोझ पड़ता है।
सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद 180 दिन की कक्षाएं सुचारु रुप से संचालित नहीं हो सकती हैं। सेमेस्टर प्रणाली के चलते विद्यार्थी मानसिक दबाव में रहते हैं और अन्य गतिविधियों में भाग नहीं ले पाते हैं। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए सेमेस्टर प्रणाली समाप्त करने की मांग की है। जिला संयोजक अभिषेक वाथम, सहजिला संयोजक दिलीप सोमबंशी, नगर सहमंत्री शिवम कुशवाह, विवेक, अभिषेक गुप्ता, राहुल आदि रहे|